दिल्ली पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी पर लगाया मकोका !

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के खिलाफ सख्त महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया है । अलग-अलग राज्यों में उस पर करीब 7 लाख रुपये का इनाम घोषित है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि फरवरी 2020 में हरियाणा पुलिस की हिरासत से फरार होने के बाद जठेड़ी दिल्ली-एनसीआर और उससे लगे राज्यों में अपना जाल फैला रहा है। उन्होंने कहा कि संदेह है कि गैंगस्टर देश छोड़कर चला गया है। पुलिस के मुताबिक जठेड़ी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है और उसके गैंग के सदस्य विभिन्न राज्यों में कई संगीन अपराधों में शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बिश्नोई और संपत नेहरा को गिरफ्तार किया था और वे विभिन्न जेलों में बंद हैं। हाल में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में काला जठेड़ी का एक रिश्तेदार सोनू घायल हो गया था। इस मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।