सत्ता की हनक : विधायक राकेश दौलताबाद के परिवार पर हमले के आरोप में मामला दर्ज, महिला का आरोप पुलिस ने किया उलटफेर !
गुरुग्राम : सत्ता का गुरूर पुलिस ही नहीं कानून पर भी भारी पड सकता है। हाल ही में इसका जीता जागता उदाहरण बादशाहपुर विधायक राकेश दौलताबाद के घर, महिला थाना वेस्ट और फिर पालम विहार थाना में साफ देखने को मिला। कोरोना की वजह से बादशाहुपर विधायक के भाई संदीप का निधन हुआ और उसकी पूर्व पत्नी अपने परिजनों संग उनके घर पहुंची थीं।
उक्त महिला यहाँ अपना दुःख जाहिर करने के साथ अपने दो मासूम बच्चों से मिलनी आई लेकिन आरोप है कि विधायक के परिजनों ने महिला व उसके परिवार के लोेगों को एक कमरे में बंद कर जमकर पीटा। सूचना पर आई पुलिस ने पीड़ितों को बचा तो लिया, लेकिन थाने लाकर विधायक भाभी की शिकायत पर पीड़ितों के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया। इसके कुछ घंटे बाद ही विधायक के चचेरे भाई की तहरीर पर एक और मामला दर्ज कर लिया और उन्हें पुलिस ने देर रात तक थाने में बैठाए रखा तथा बाद में बेल पर छोड़ दिया।
इस बारे में विधायक और उसका परिवार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन पुलिस अधिकारी कहते है कि महिला का तलाक हो चुका है और उसे आने से मना किया था लेकिन फिर भी वह नहीं मानी और विधायक के घर जबरन घुसकर हंगामा कर दिया, जिसके बाद कानूनी कार्यवाई की गई है |
जानकारी के मुताबिक बादशाहपुर विधायक के भाई संदीप का कुछ समय पहले तलाक हो गया था। कुछ दिन पहले ही संदीप की कोरोना से मौत हो गई। तलाकशुदा महिला रविवार को अपने परिजनों संग उनके घर सांत्वना देने के साथ अपने दो बच्चों से मिलने पहुंची थी। यहां विधायक के परिजनों ने उन्हें कमरे में बंद कर खूब पीटा।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पिटते हुए बचाया। वहां से पुलिस उन्हें महिला थाने ले गई, लेकिन कुछ समय बाद ही महिला थाने से उन्हें पालम विहार थाने लाया गया। पीड़ितों का मेडिकल भी कराया गया। यहां पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय महिला व उसके परिवार पर ही कार्रवाई कर दी। विधायक की भाभी ने पीड़ितों पर ही घर की महिलाओं को छेड़ने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया और पुलिस ने भी सच्चाई से मुंह मोड़ते हुए केस दर्ज कर लिया।
पीड़ित महिला व उसके परिवार पर मारपीट करने के बाद भी आरोपियों को तसल्ली नहीं हुुई। कुछ घंटे बाद ही विधायक के चचेरे भाई पवन कुमार ने महिला पर एक और मामला दर्ज करा दिया। पवन ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनके भाई संदीप की तलाकशुदा पत्नी का संबंध फतेह उर्फ लवप्रीत से है। महिला और लवप्रीत संदीप व हमारे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते थे। रविवार को भी महिला व लवप्रीत ने घर आकर धमकी दी। पुलिस ने पवन की तहरीर पर भी मामला दर्ज कर लिया। पीड़िता व उसके परिजनों का कहना है कि मार खाने के बाद भी उन पर दो मुकदमे पुलिस ने दर्ज कर लिए। घंटों तक थाने में बैठाए रखा।
विधायक राकेश दौलताबाद से काफी प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं हो सका । वही इस मामले के बाद ये तो साफ है कि सत्ता की हनक में सब कुछ हुआ लेकिन अब पुलिस प्रसाशन मौन साधे है और महिला अभी भी अपनी शिकायत लेकर पुलिस के चक्कर ही लगा रही है ।
