रोहतक में पहलवान की गोली मारकर हत्या !

रोहतक : सोमवार देर शाम एक बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां वैश्य स्कूल के ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे एक पहलवान का कत्ल कर दिया गया। वारदात को बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने अंजाम दिया है। पहलवान पर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर बदमाश फरार हो गए और पहलवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जनता कॉलोनी का रहने वाला एक कुश्ती खिलाड़ी सोमवार शाम को वैश्य स्कूल के ग्राउंड में रोजमर्रा की कसरत कर रहा था। करीब सवा 7 बजे वहां बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उन्होंने आते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में पहलवान की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना करके आगे की जांच शुरू कर दी है।