अभिभावकों ने फीस के मुद्दे पर पेरेंट्स एसोसिएशन बनाई, स्कूल ने टर्मिनेट किये पांच स्टूडेंट्स
गुरुग्राम : पाथवेज स्कूल के पांच विद्यार्थियों के अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन की तरफ से टर्मिनेशन का नोटिस भेज दिया गया है। इसमें विद्यार्थियों की नहीं, बल्कि उनके अभिभावकों की गलती का हवाला देते हुए कहा गया है कि क्योंकि इन अभिभावकों ने फीस के मुद्दे पर पेरेंट्स एसोसिएशन बनाकर लोगों को उकसाया, शिक्षा अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और कोर्ट तक गए। अब इन बच्चों को स्कूलों ने 16 जुलाई तक सत्र पूरा होने तक ही स्कूल में पढ़ाने को कहा है, इसके बाद उन्हें स्कूल छोड़ना होगा।
पाथवेज स्कूल एसोसिएशन गुरुग्राम की अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल की मनमानी को देखते हुए उन्होंने इस संगठन को बनाया और सभी ने मिलकर जिला शिक्षा अधिकारियों से भी शिकायत की कि स्कूल सरकार और कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए अतिरिक्त स्कूल फीस मांग रहा है। उनका कहना है कि उनके आठवीं कक्षा में पढ़ रहे बेटे को मात्र इस वजह से स्कूल से निकालने का नोटिस दिया गया है क्योंकि उसकी मां ने स्कूल की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई है। उनका कहना है कि दो महीने पहले स्कूल ने ऐसे पंद्रह विद्यार्थियों को चिह्नित किया था जिसके अभिभावक इस एसोसिएशन के तहत आवाज उठा रहे थे, लेकिन बाद में कुछ विद्यार्थियों ने स्कूल छोड़ दिया और कुछ अभिभावकों ने एसोसिएशन। जिस वजह से निकालने वाले विद्यार्थियों की संख्या पांच हो गई।
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक स्कूल की तरफ से इन अभिभावकों को पहले भी कारण बताओ नोटिस दिया गया था कि वे क्यों स्कूल की छवि झूठे आरोप लगाकर खराब कर रहे हैं। ऐसे 11 अभिभावक थे, जो ऐसा कर रहे थे और जिनमें से चार अभिभावकों ने अभी भी इसका जवाब नहीं दिया। ऐसे में उनके पांच बच्चों को टर्मिनेशन नोटिस दिया गया है। पाथवेज स्कूल प्रबंधन के महाप्रबंधक कैप्टन कुनाल बहल ने कहा कि इस बार भी अभिभावकों को दो दिन का समय दिया गया है कि वे कारण बताएं और प्रबंधन के साथ बैठक अपनी परेशानियां सुलझा सकें।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता ने कहा कि इस मामले में पहले भी शिकायत आई थी और स्कूल से जवाब मांगा गया था। अब एक बार फिर शिकायत आई है और इसकी जांच के लिए कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी जाएगी।