गुरुग्राम में बॉडी बिल्डर की पीट-पीटकर हत्या !

गुरुग्राम : गांव बंधवाड़ी में जुआ खेलने के बहाने घर से ले जाकर बॉडी बिल्डर संदीप उर्फ कालू (29) की हत्या करने का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह परिजनों को जब शव लहूलुहान हालात में मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। डीएलएफ फेस-1 थाना क्षेत्र की ग्वाल पहाड़ी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया।
चौकी प्रभारी एसआई रविन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक के पिता विजयपाल की शिकायत पर पांच लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गांव बंधवाड़ी निवासी विजयपाल ने बताया कि गत 17 मई की रात करीब 1 बजे उनके घर गांव का ही धनेश उर्फ मेजर आया था।