दिनभर हुई बारिश के कारण गुरुग्राम में बिजली सप्लाई पर लगा ब्रेक !

गुरुग्राम : पहले बुधवार और फिर वीरवार को दिनभर हुई बारिश के कारण ब्रेकडाउन हुई बिजली सप्लाई गुरुवार शाम तक भी कई इलाकों में सुचारु नहीं हो पाई। जिससे लोगों को पेयजल समस्या से दो-चार यो होना पड़ा, साथ में होम आइसोलेशन में मरीजों को काफी परेशानी हुई। मरीजों को ऑक्सीजन व स्टीम लेने दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली बाधित होने की स्थिति में अस्पतालों में भी स्वास्थ्य सेवा प्रभावित रही।
शहरी क्षेत्र के कई फीडर 24 घंटे बाद भी ब्रेकडाउन ही पड़े रहे। हालांकि बिजली निगम के अधिकारी उपभोक्ताओं को बार-बार आश्वासन देते रहे लेकिन बिजली सप्लाई की पुरानी लाइनों के कारण थोड़ी हवा चलने से ही तारें टूटने लगते हैं। ऐसा ही हाल फर्रुखनगर, पटौदी व सोहना क्षेत्र में रहा। गत बुधवार को फर्रुखनगर क्षेत्र में हुई तेज बारिश के चलते नगर से लेकर देहात क्षेत्रों में सुबह से रात तक बिजली गुल की समस्या बनी रही।