नहीं रहे रेवाड़ी के सामाजिक नेता राजेंद्र ठेकेदार !
रेवाड़ी : ज़िले के वरिष्ठ सामाजिक नेता राजेंद्र ठेकेदार आज हमारे बीच नहीं रहे | ठेकेदार जिले के साथ-साथ अपने पैतृक गांव जोनियावास मे भी समाज में मिशाल थे | श्री ठेकेदार वर्तमान में रेवाड़ी की शक्ति नगर कॉलोनी में रहते थे और वे विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके| तीन भाईयों में सबसे बङे ठेकेदार ने पूरे परिवार को एक धागे में पिरोए रखा |
