ख़ुशी : पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल सांगवान की पौत्री नव्या बनी सेना में लेफ्टिनेंट !
चरखी दादरी : प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल सांगवान की पौत्री व सुनारिया जेल अधीक्षक सुनील सांगवान की बेटी नव्या सांगवान कमीशन प्राप्त कर सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुई है। सेना की मेडिकल कोर में नियुक्त हुई नव्या ने पिता व दादा से प्रेरणा लेते हुए बचपन से ही देश सेवा करने फैसला कर लिया था। उनकी नियुक्ति उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर हुई है।
नव्या के पिता सुनील सांगवान रोहतक जेल अधीक्षक तथा माता सुनीता देवी प्राध्यापक हैं। दादा सतपाल सांगवान के राजनीति में तथा पिता सुनील सांगवान के जेल अधीक्षक के पद पर रहते हुए भी परिवार ने अपने बेटा व बेटी को सेना में भेजने का फैसला लिया था। वर्ष 2016 में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही नव्या का चयन महाराष्ट्र के पुणे में स्थित आर्म्ड फोर्स मेडिकल कालेज, एएफएमसी में हो गया था। शनिवार को पुणे में एएफएमसी के 55वें बैच की 21 महिला कैडेटों सहित 110 मेडिकल कैडेटों को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा में चिकित्सा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया।
