नि:शुल्क रिटेलर ट्रेनिंग कैम्प कार्यक्रम का शुभारम्भ 25 मई से !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : दक्ष फाउंडेशन ताजनगर के सौजन्य व अल हिंद युवा संघ रजि. के सौजन्य से फर्रुखनगर क्षेत्र की 12 पास बेटियों को 25 मई से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत नि:शुल्क रिटेलर ट्रेनिंग कैम्प कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते ऑन लाईन ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षत बेटियों को एनएसडीसी व एनजीओं की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। ताकि ट्रेनिंग के बाद उनकी स्थानीय उद्योगों में नौकरी प्राप्त करने में सहायक होगा।
यह जानकारी अल हिंद युवा संघ के अध्यक्ष अब्दुल वाहीद सिद्दीकी व दक्ष फाउंडेशन ताजनगर के चेयरमैन शिवताज प्रजापति ने बताया कि इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में सभी बेटियों को अंग्रेजी में बोलना, रिटेलर कोर्स की पूरी जानकारी दी जाएगी। यह कोर्स 1 महीने का होगा। ट्रेनिंग के उपरांत सभी बेटियों को दक्षता प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा। वहीं स्थानीय उद्योगों में दक्षता प्राप्त बेटियों को नौकरी दिलाने में भी संघ पूरी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उदेश्य प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को सफल बनाना है। युवा बेटियों को अपने हाथों से भविष्य संवारने का सुनहेरा अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि एक बेच में 40 से 50 बेटियों को ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक बेच पूरा होने के बाद ही अगले बेच की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो बेटिया प्रशिक्षण की इच्छुक है वह दक्ष फाउंडेशन ताजनगर के मुख्यालय के नंबर 9868003300, 9812664327 पर सर्म्पक करके नि:शुल्क पंजीकरण करवा सकती है। उन्होंने बताया कि संघ द्वारा कोरोना महामारी के समापन पर एनएसडीसी, सहायक नर्स, होटल मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट, ऑन जॉब ट्रैनिंग , भारत सरकार द्वारा सफल विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि , ट्रैनिंग व सार्टिफिकेटशन के उपरांत प्लेसमेंट सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर हार्ड वेयर यूनियन के चेयरमैन अशोक बंसल, केपी लम्बरदार खेडा खुर्रमपुर, जय भगवान प्रजापति खंडेवला, दीपक ठाकुर आदि मौजूद थे।