हरियाणा के नंबरदारों के लिये खुशखबरी !

चंडीगढ़ : नम्बरदारों को आयुष्मान भारत योजना’ के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज कराने का लाभ मिलेगा। साथ ही नंबरदारों को स्मार्ट मोबाइल फोन भी दिए जाएंगे। जिसके टेंडर छोड़े जा चुके है और अगले महीने तक मोबाईल मिल जायेंगे।
हरियाणा सरकार ने राज्य के 23 हजार से अधिक नंबरदारों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य गंभीर बीमारियां होने पर उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ देना है। इसके अतिरिक्त नंबरदारों को स्मार्ट मोबाइल फोन भी दिए जाएंगे।
हरियाणा के वित्त आयुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य के उपायुक्तों के साथ स्वामित्व तथा अन्य योजनाओं के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान यह जानकारी दी। कौशल ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा में 23375 नंबरदारों के स्वीकृत पद है।