गुरुग्राम में ड्राइव थ्रू टीकाकरण का ट्रायल रहा सफल, गाड़ियों की लगी कतार !
गुरुग्राम: संक्रमणरेाधी टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए शुक्रवार को जिले में ड्राइव थ्रू टीकाकरण का ट्रायल किया गया। इसकी शुरूआत स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमजी रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल की पार्किंग में ड्राइव थ्रू टीकाकरण केंद्र बनाकर की गई। पहले ही दिन ड्राइव थ्रू में टीका लगवाने के लिए 350 से ज्यादा गाड़ियों की करीब तीन किलोमीटर लंबी कतार मॉल के बाहर लग गई। जबकि विभाग की ओर से ड्राइव थ्रू टीकाकरण में पहले दिन 45 साल से ऊपर के 200 लोगों को ही दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 200 लोगों को विभाग ने मॉल की पार्किंग में गाड़ी में बैठे-बैठे ही टीका लगाया। टीकाकरण के लिए मौके पर ही लोगों का पंजीकरण किया गया था।
स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि ड्राइव थ्रू टीकाकरण की शुरूआत पार्क प्लस कंपनी के साथ मिलकर की गई है। पहला ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने बताया कि कंपनी के अन्य शॉपिंग मॉल और कॉरपोरेट दफ्तरों में पाकिंग लॉट हैं। ऐसे में विभाग ने ऐसे करीब 40 पार्किंग लॉट और कई अन्य स्कूलों का भी चयन किया है। जहां आगामी दिनों में वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार ड्राइव थ्रू सेशन निर्धारित किए जाएंगे।
200 लोगों को टीका लगने का कार्य पूरा होने के बाद केंद्र पर टीकाकरण बंद कर दिया गया था। ऐसे में कतार में लगे 150 से ज्यादा अन्य वाहनों में बैठे लोगों को बिना टीका लगवाए ही मॉल के बाहर से वापिस लौटना पड़ा। कई लोग इसे लेकर गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से बहस करते भी दिखे। घंटों इंतजार के बाद भी टीका न लग पाने पर लोग मायूस नजर आए। पहले दिन का ट्रायल सफल रहने पर जिला स्वास्थ्य विभाग शनिवार को अब दूसरा ड्राइव थ्रू टीकाकरण एमबियंस मॉल में लगाएगा। इस दौरान 45 वर्ष से ऊपर के 300 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं रविवार को ड्राइव थ्रू टीकाकरण साइबर हब में होना तय किया गया है।
ड्राइव थ्रू टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने के लिए सुबह छह बजे से ही लोग पहुंचना शुरू हो गए थे। मॉल के बाहर सुबह छह बजे से ही वाहनों की कतार लगाना शुरू हो गई थी। शॉमिंग मॉल में ड्राइव थ्रू टीकाकरण की शुरूआत शुक्रवार सुबह दस बजे हुई। धीरे-धीरे समय बीतने के साथ ही वाहनों की कतार लंबी होती चली गई। एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के नीचे से वाहनों की गोल्फ कोर्स रोड तक करीब तीन किमी लंबी कतार लग गई। एमजी रोड पर सर्विस रोड के अलावा मुख्य मार्ग पर भी वाहन दूर-दूर तक कतार में लगे हुए थे।
केंद्र पर टीकाकरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया गया। कतार में पहले लगे 200 लोगों को ही टीका लगाया गया। केंद्र में प्रवेश के बाद पहले वाहन में बैठे-बैठे ही लोगों का पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण होने के बाद पार्किंग की ओर वाहन को रवाना किया गया। पार्किंग में बने टीकाकरण बूथ पर पहुंचने के बाद वाहन को उसके सामने ही खड़ा किया गया। वाहन में बैठे-बैठे ही लोगों को स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ की ओर से टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद वाहन को करीब आधे घंटे तक पार्किंग में खड़का करवाकर टीका लगवाने वाले व्यक्ति को ऑबजर्वेशन में रखा गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि ड्राइव थ्रू केंद्र पर दूसरी डोज लगवाने के बाद किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई।
