जमीन को लेकर खूनी संघर्ष में 50 वर्षीय महिला की मौत, चार घायल !
पलवल : जमीन को लेकर खेड़ला गांव में दो सगे भाइयों में हुए खूनी संघर्ष में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। चादंहट थाने की पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ हत्या व लूट का केस दर्ज किया है। पुलिस जांच अधिकारी जीतराम के अनुसार सूचना मिली कि खेड़ला गांव में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में एक ने दूसरे पक्ष की एक महिला की हत्या कर तीन लोगों को घायल कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लच्छी राम ने पुलिस को बताया कि उनका भाई मोहरपाल गांव में अपनी जमीन की चार दीवारी कराने के लिए मिस्त्री को बुलाकर लाया। मिस्त्री मौका देखकर चला गया। इसके बाद उसका भाई राजपाल आया और उनके साथ गाली-गलौच करने लगा। उसने कहा कि यह जमीन उसकी है। यदि उसने इसे नहीं छोड़ा तो उसे जान से मार देगा।
