करोड़ों के गबन के आरोपी हरिन्द्र धींगड़ा का सहयोगी निकला एक अंग्रेजी अख़बार का पत्रकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार !
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने अपने आपको आरटीआई एक्टिविस्ट बताने वाले हरिन्द्र धींगड़ा व उसके दो बेटों की योजनाबद्व तरीके से आम जनता का बैंकों में रखा हुआ पैसा लोन के तौर पर लेकर करोङों रुपये का गबन करने के मामले में गिरफ़्तारी के बाद उनके एक साथी आरोपी को आज गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी एक अंग्रेजी समाचार पत्र का पत्रकार बताया गया है जिसके कब्जा से 02 फर्जी मोहर (हुड्डा विभाग) की बरामद गयी जिन्हे वह फर्जी दस्तावेज बनाने में प्रयोग करता था।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी हरिन्द्र धींगड़ा तथा उसके दोनों बेटों (तरुण धींगड़ा व प्रशान्त धींगड़ा) को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया गया । अदालत के आदेशानुसार आरोपी हरिन्द्र धींगड़ा को भेजा गया न्यायिक हिरासत तथा आरोपी के दोनों बेटों को 06 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है।
उपरोक्त मामले में गठित विशेष अनुसंधान टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों से की गई पुलिस पूछताछ व अपनी समझबुझ से उपरोक्त आरोपियों के साथ सालसाजी में सम्मलित उक्त आरोपियों के एक अन्य साथी को आज दिनांक 11.05.2021 को गुरुग्राम से काबू करनें कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान मो. शहनवाज आलम पुत्र मोहम्मद शमीम आलम निवासी अमन सोसायटी, गेट नं. 1, ब्लॉक जी, न्यू आजाद नगर, धनबाद, झारखण्ड हाल निवासी 133/31 लक्ष्मण विहार, फेस-2, गुरुग्राम के रुप में हुई। आरोपी शहनवाज आलम उक्त को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
आरोपी शहनवाज आलम उक्त से पुलिस द्वारा की गई प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करना ज्ञात हुआ है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ है कि उपरोक्त आरोपी हरिन्द्र धींगड़ा व उसके परिवारजनों द्वारा प्लॉट के अदला बदली व कोर्ट केस के लिए फर्जी कागजात बनाने के लिए इसने उन्हें हुड्डा विभाग के तहसीलदार की फर्जी मोहर उपलब्ध कराई थी। हरिन्द्र धींगड़ा द्वारा बड़े व्यापारियों, बिल्डरों व अधिकारियों की RTI Act के माध्यम से ली गई जानकारियों को यह न्यूज पेपर/मैगजीन में छपवाता था। जिसके बदले हरिन्द्र धींगड़ा इसको रुपए देता था। हरिन्द्र धींगड़ा द्वारा इसके बैंक खाते में रुपए भी ट्रांसफर किये है व बहुत बार इसने नगद भी प्राप्त किए है। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार नियमानुसार आगामी की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।
