पुलिस नाके पर 3 गाड़ियों से अवैध शराब की 340 पेटियां बरामद !

फतेहाबाद : लॉकडाउन के चलते एक ओर जहां आम पब्लिक का घर से निकलना मुश्किल है, वहीं कुछ लोग इस कानून को तोड़ने से भी बाज नहीं आ रहे। इसी बीच फतेहाबाद में नाके पर 3 गाड़ियों में अवैध शराब की 340 पेटियां बरामद की गई हैं। इसके तुरंत बाद पुलिस ने 4 लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सनियाना के रणवीर, विनोद उर्फ धोलिया और सोहन के अलावा ढाणी भोजराज के सुरेन्द्र के रूप में हुई है। थाना भूना में इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम और लॉकडाउन के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सभी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बारे में डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि भूना पुलिस की टीम गुप्त सूचना के आधार पर सनियाना बस अड्डे के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी।
इस दौरान साहू रोड की ओर से आ रही कारों में सवार युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गए। गाड़ी वापस मोड़ने लगे, लेकिन सड़क तंग होने के कारण गाड़ियां वापस नहीं मुड़ी। शक के आधार पर पुलिस ने इन गाड़ियों को घेरे में लेकर तलाशी ली तो इनमें से 4080 बोतल (340 पेटी) अवैध शराब मिली। पुलिस ने इन 3 गाड़ियों में भरी शराब को बरामद करते हुए इनमें सवार 4 युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपियों से शराब के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।