गुरुग्राम में पायलट को बुरी तरह पीटा !
गुरुग्राम : कुत्ते को टहलाने जा रहे एक प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी के पायलट से बृहस्पतिवार रात स्कूटी सवार तीन युवकों ने दरबारीपुर रोड पर जीपीएल सोसाइटी के पास मारपीट की। पायलट की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित पायलट ने तीनों युवकों के खिलाफ थाना बादशाहपुर में मामला दर्ज कराया है।
सोहना रोड पर राधा-कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले दीपक ने बताया कि वह एक प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी में पायलट है। बृहस्पतिवार रात 11 बजे वह अपनी कार से कुत्ते को टहलाने के लिए दरबारीपुर रोड पर जीपीएल सोसाइटी के पास खेत पर गया था। वहां स्कूटी पर सवार तीन युवक आए और खेत पर मजदूरों के लिए बने टिन शेड को लातें मारे लगे। उसने विरोध किया, लेकिन विरोध करने पर तीनों युवकों ने दीपक को बुरी तरह पीट दिया। टिन शेड में रह रहे मजदूरों ने उन्हें छुड़ाया। आरोपी दीपक की कार को भी ईंटों से क्षतिग्रस्त कर धमकी देकर भाग गए। दीपक की तहरीर पर आरोपी नरबीर, यशपाल व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।
