आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के बीच बांटा मास्क और सेनेटाइजर !
-हॉस्पिटल ने पचास हजार 3 प्लाई फेस मास्क और लगभग 200 लीटर सेनेटाइजर वितरित किया
-गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके. राव बने इस पहल का हिस्सा
गुरुग्राम : लगातार बढ़ रहे कोविड मामलों के बीच, कोविड-19 से लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद के लिए आर्टेमिस हॉस्पिटल्स निरंतर प्रयास कर रहा है। इस वैश्विक महामारी से लड़ाई में जो लोग फ्रंट पर रहकर काम कर रहे हैं, उन्हें इस बीमारी का खतरा सबसे अधिक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने कोविड-19 के खिलाफ दिन-रात लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स को मास्क और सेनेटाइजर जैसे प्रमुख हथियार प्रदान करने की पहल की है।
इसे लेकर पीएचसी तिघरा के मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरदीप कौर ने कहा, “कोविड-19 के खिलाफ जारी हमारी लड़ाई में सीएसआर पहल के जरिए अपना सहयोग देने के लिए हम आर्टेमिस हॉस्पिटल्स को धन्यवाद देते हैं। इस महामारी को रोकने के लिए मास्क और सैनिटाइज़र बहुत महत्वपूर्ण है और पीएचसी तिघरा को यह मुहैया कराने के लिए हम उनके आभारी हैं।“
अपनी सीएसआर पहल के तहत, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी पुलिस, गुरुग्राम नगर निगम, हेल्थकेयर सेंटर व सब-सेंटर्स के वर्कर्स के बीच लगभग पचास हजार 3 प्लाई सर्जिकल मास्क और लगभग 200 लीटर सेनेटाइजर वितरित किया है।
पहल के बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजुल राव ने भी कहा, “3 प्लाई मास्क, सेनेटाइज़र और रिफिल प्रदान करने के लिए मैं आर्टेमिस हॉस्पिटल्स को धन्यवाद देता हूं। पीएचसी वजीराबाद के अंतर्गत आने वाले उप-केंद्रों पर यह वितरित किया गया है। इस चुनौतीपूर्ण समय में यह बहुत बड़ी सहायता है और हम इसकी सराहना करते हैं।”
इस पहल के साथ, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने समुदाय की सेवा करने के लिए एक और कदम बढ़ाया है और फ्रंटलाइन वर्कर्स के ग्लोव्स और सेनेटाइज़र की बुनियादी आवश्यकता की पूर्ति कर रहा है।आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के इस अभियान पर ज्वाइंट कमिश्नर श्री. हरिओम अत्री ने कहा, “ऐसे ही योगदान के द्वारा, गुरुग्राम अपने निवासियों की सतत सुरक्षा के लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम होगा।“
गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके. राव, आईपीएस भी इस पहल का हिस्सा थे और उन्हें इस पहल के माध्यम से टीम द्वारा मास्क और सेनेटाइज़र सौंपा गया। वहीं, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. देवलीना चक्रवर्ती ने कहा, “ऐसे समय में जब कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और पूरा देश कोविड को खत्म करने के लिए लड़ रहा है, कोविड से बचाव के उचित व्यवहार को अपनाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। चूंकि फ्रंटलाइन वर्कर्स अपने कर्तव्यों का पालन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, इसलिए इस लड़ाई में उनका साथ देना हमारी जिम्मेदारी है। हमें खुशी है कि हेल्थकेयर फेटर्निटी के एक जिम्मेदार कॉरपोरेट के रूप में, हम उनकी लड़ाई को मजबूती देने में अपना योगदान दे रहे हैं।”
हरियाणा के गुरुग्राम में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ संख्या में कोविड मामलों में वृद्धि हो रही है। फरीदाबाद, हिसार, सोनीपत, करनाल, और सिरसा हरियाणा के अन्य जिले हैं जहां कोविड मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
