वाटिका बिजनेस सेंटर ने कोविड रोगियों के पोस्ट रिकवरी रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम पर आयोजित किया फ्री वर्चुअल कंसल्टेशन !

गुरुग्राम: देश के अग्रणी बिजनेस सेंटर चेन वाटिका बिजनेस सेंटर (वीबीसी) ने प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दीपांकर दास (फिजिकल थेरेपी में कार्डियो-पल्मोनरी में मास्टर) के सहयोग से आज पोस्ट रिकवरी रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम में कोविड रोगियों की मदद के लिए एक फ्री वर्चुअल कंसल्टेशन का आयोजन किया। वीबीसी का मानना है कि इस तरह की फ्री वर्चुअल कंसल्टेशन स्वास्थ्य सुविधाओं के बोझ को कम करने और कोविड के जोखिम को खत्म करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगी।
इसे लेकर वाटिका बिजनेस सेंटर (वीबीसी) के प्रेसिडेंट श्री विनीत टैंग ने कहा, “इस चुनौतीपूर्ण समय में यह हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सकों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और केयरगिवर्स का बोझ को कम करने के लिए सर्वोत्तम डिजिटल तरीकों को अपनाते हुए कोविड-मुक्त भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुव्यवस्थित करें। फ्री वर्चुअल कंसल्टेशन मरीजों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श को अधिक सुलभ, सुविधाजनक बनाते हैं और कोविड प्रसार की संभावना को रोकने में मदद करते हैं। इससे पहले, वीबीसी ने अपने सभी कर्मचारियों, क्लाइंट्स और बिजनेस एसोसिएट्स के लिए कोविड टेस्टिंग कैंप की व्यवस्था की थी।”
फ्री वर्चुअल कंसल्टेशन के दौरान, डॉ. दीपंकर दास ने रजिस्टर्ड प्रतिभागियों के प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया और पोस्ट रिकवरी रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम में अपने विशिष्ट मार्गदर्शन से उनकी मदद की। डॉक्टर ने 100 से अधिक मरीजों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार को लेकर भी जागरूक किया और श्वास-संबंधी समस्याओं समेत उनकी अन्य समस्याओं या बीमारियों के लिए सबसे उपयुक्त चिकित्सा समाधान सुझाया।
डॉ. दीपंकर दास ने कहा, “देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने अस्पताल या क्लिनिक तक जाना जोखिम भरा बना दिया है। ऐसे में, फ्री वर्चुअल कंसल्टेशन महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे न केवल स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर के बोझ को कम करते हैं बल्कि प्रभावी व समय पर उपचार के लिए शुरुआती समय में ही हल्के लक्षणों की पहचान करने में डॉक्टरों की मदद करते हैं। कोरोना वायरस को लेकर बहुत सी गलत सूचनाएं सर्कुलेट की जा रही हैं, ऐसे में ऑनलाइन कंसल्टेशन के जरिए विशेषज्ञ चिकित्सीय सलाह के माध्यम से मरीज गलत उपचार के घातक परिणामों से बच सकते हैं।”