गैस भी मिलेगी, पहले भोजन करो : पुलिस ने उधमियों की सहायता से लगाया लंगर !
गुरुग्राम : खाकी वर्दी के भीतर का दिल और उदारता आज फिर देखने को मिली | अपनों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन गैस की खातिर मानेसर में घंटो लाइन में लगे लगभग 400 लोगों के लिए पुलिस ने उधमियों की सहायता से लंगर लगाया | पुलिस द्वारा थाना आईएमटी, मानेसर में हलवाई से तैयार करवाया गया जिसको पैकिंग के साथ पानी की बोतलें, सांइटिज़ेर, मास्क और फ्रूट्स आदि वितरित किए गए।
ऑक्सीजन के लिए लाइन में लगे लोगों के लिए इसके अलावा पुलिस के आग्रह पर एएसके मोटर्स के राजेश कटारिया ने लोगो के बैठने के लिए 100 से ज्यादा कुर्सियां टेंट के साथ मुहैया कराइ साथ ही रोजाना की तरह आज भी चाय पानी का प्रबंध किया । इन सब वव्यस्थाओं को करने मे सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ख्याल रखा गया|
थाना आईएमटी, मानेसर की प्रबंधक यशवंत यादव ने बताया कि हमारा प्रयास रहा कि गैस के लिए लाइन में लगे लोग परेशान न हो और उन्हें समय पर भोजन पानी मिले ताकि वे अपने परिजनों की जान बचाने के लिए खुद अस्वस्थ न हो इसलिए उनके लिये ये प्रयास किया गया।
