सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत !

मुलाना : यहाँ की पुरानी अनाज मंडी के पास हुए सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसा एक स्कार्पियो सहित अन्य गाड़ी व स्टाल में हुई टक्कर के कारण हुआ। इसकी चपेट में बाइक सवार आ गए। बाइक सवार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित गांव बलवाखेड़ी से लौट रहे थे। एक अन्य मामले में कार अनियंत्रित होकर गड्ढों में पलट गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ, जबकि कार चालक को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने इन मामलों में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविवार की देर शाम यमुनानगर नंबर की एक स्कार्पियो अंबाला से यमुनानगर की ओर जा रही थी। जैसे ही यह गाड़ी मुलाना में पुरानी अनाज मंडी मोड़ पर पहुंची तो एक ट्रक को तेजी से क्रास करने के चक्कर में यह दूसरी लेन पर जा रही एक रेहड़ी से टकरा गई। गाड़ी में दो युवक सवार थे। इसी दौरान स्कार्पियो को बचाने के चक्कर में एक ट्रक अनियंत्रित हो गया, जबकि उसकी चपेट में बाइक सवार आ गए। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर राहगीर इकठ्ठा हो गए, जबकि घायलों को मुलाना मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। यहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान ईश्वर (66) व मामचंद (31) के रूप में हुई है। दोनों पंचकूला के गांव बागवाला के रहने वाले हैं। ईश्वर अपने बेटे मामचंद के साथ सहारनपुर के गांव बलवाखेड़ी गए थे और रविवार को वापस लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के स्वजनों को सूचित कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।