गुरुग्राम जिला प्रशासन ने स्थापित किया एंबुलेंस कंट्रोल रूम !

गुरुग्राम : कोविड-19 मरीजों की सुविधा के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा एंबुलेंस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम पर फोन करके जरूरतमंद व्यक्ति एंबुलेंस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा समय पर मिल सके।
कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति एंबुलेंस के लिए फोन नंबर-108 या 0124 – 2300108 अथवा 701 566 3108 पर संपर्क कर सकता है। यह एंबुलेंस कंट्रोल रूम गुरुग्राम के सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल में बनाया गया है।
लोगों की सुविधा को ध्यान में रखने तथा सुपरविजन के लिए कंट्रोल गुरुग्राम मंडलायुक्त कार्यालय में ओएसडी अंजू चौधरी की ड्यूटी लगाई गई है। यह कंट्रोल रूम सप्ताह के सातो दिन 24 घंटे संचालित किया जाएगा। इस कंट्रोल रूम के साथ 24 एंबुलेंस जोड़ी गई है जिनमें ऑक्सीजन और एडवांस्ड लाइफ सेविंग उपकरणों की सुविधा उपलब्ध है। गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग के आदेशों पर इसे अलग से स्थापित किया गया है ताकि कोरोना से पीड़ित गंभीर मरीजों को जल्द से जल्द मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो सके।
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। आज जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की बड़ी संख्या होम आइसोलेशन में रहकर अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ने पर कई बार मरीज को अस्पताल में भर्ती भी करवाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें समय रहते एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जाए ताकि उनका समय पर ईलाज हो सके। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए एंबुलेंस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति का समय पर ईलाज हो। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का गंभीरता से पालन करें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें।