प्रताड़ना से तंग सगी बहनों ने निगला जहर, एक की मौत, दूसरी गंभीर !
पानीपत : ससुर, उसके भाई व ससुर की मां की प्रताड़ना और बांझपन के तानों से तंग आकर पसीना खुर्द निवासी दो सगी बहनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे 23 वर्षीय सीमा की मौत हो गई जबकि 25 वर्षीय रीना अस्पताल में जिदगी की जंग लड़ रही है। मामला 27 अप्रैल का है। पिता का आरोप है कि प्रताड़ित कर उसकी बेटियों को ये कदम उठाने के लिए मजबूर किया।
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव कंडेला निवासी ओमबीर ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसने 15 फरवरी, 2015 को अपनी बेटी रीना की रिकू व सीमा की अमित निवासी पसीना खुर्द के साथ शादी की थी। रिकू और अमित दोनों सगे भाई हैं। शादी के कुछ दिन बाद तक तो ससुराल वालों ने उसकी बेटियों को ठीक से रखा, लेकिन फिर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। बेटियों द्वारा अवगत कराने पर उन्होंने समझाया। कई बार गांव के गणमान्य लोगों को ले जाकर बातचीत कर समझौता भी किया। तब वो गलती मानकर दोबारा से ऐसी हरकत न करने का विश्वास दिला देते और फिर कुछ समय बाद बेटियों को प्रताड़ित करने लगते।
सीमा को बच्चे न होने की सूरत में उसे बांझपन जैसे ताने देकर भी प्रताड़ित किया जाता। ओमबीर के मुताबिक ससुराल वालों की प्रताड़ना बढ़ती जा रही थी। 27 अप्रैल को भी उसकी लड़कियों के साथ उनके ससुर व उसके भाई ने मारपीट की। इसी टार्चर से तंग आकर सीमा और रीना ने जीवन लीला समाप्त करने के लिए जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों को असंध रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सीमा ने अगले दिन दम तोड़ दिया। रीना का इलाज चल रहा है। अभी हालात गंभीर बनी हुई हैं।
