ससुराल में पति ने पत्नी को मारी गोली !
झज्जर : जिले के गांव ढलानवास में शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे एक पति ने मायके गई अपनी पत्नी को गोलियों से भून दिया। गोलियां लगने की कारण पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतका के शव को दादरी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव ढलानवास निवासी यशवंती की शादी करीब 15 साल पहले गांव मातनहेल निवासी महाबीर के साथ हुई थी। पिछले करीब दो-तीन माह से यशवंती व महाबीर के बीच अनबन चल रही थी, इसलिए यशवंती अपने मायके ढलानवास में रहती थी। इसी बीच शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे अपने मायके में मौजूद यशवंती पर महाबीर ने गोलियां बरसाना आरंभ कर दिया। यशवंती को बचने तक का मौका नहीं मिला। जब तक वह बचने के लिए कुछ कर पाती, उससे पहले तो गोली लगने के कारण यशवंती की मौत हो चुकी थी।
दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई। मायके वाले व अन्य ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हुए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस ने मृतक महिला के स्वजनों के बयान पर पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पति की तलाश के लिए पुलिस अभियान चला रही है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी इस पर निगरानी रखते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं।
