राहत :ओडिशा से 117 टन ऑक्सीजन लेकर दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची फरीदाबाद !

फरीदाबाद : ओडिशा से करीब एक सौ 17 टन ऑक्सीजन लेकर शनिवार को दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस फरीदाबाद पहुंची। फिलहाल इन सभी पांच कंटेनर ट्रक को फरीदाबाद और गुड़गांव भेजा गया। वहीं से जरूरतमंद अस्पतालों काे सप्लाई दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने और किए जाने वाले प्रयासों में प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाए रखने के लिए मंत्रियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। फरीदाबाद की जिम्मेदारी प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलंचद शर्मा को दी गई है। शर्मा फरीदाबाद की जरूरतों और उसे पूरा कराने के लिए सरकार और प्रशासन के बीच कड़ी का काम करेंगे।
प्रदेश में दो जिले फरीदाबाद और गुड़गांव ऐसे हैं, जहां ऑक्सीजन के लिए सबसे अधिक मारामारी हो रही है। इन दोनों जिलों में रोज नए मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक है। इनमें बहुत से ऐसे मरीज हैं जिन्हें आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। फरीदाबाद में स्थित करीब आधा दर्जन प्लांटों व डिस्ट्रीब्यूशन से किसी तरह काम चलाया जा रहा है। ऐसे में सरकार ने ओडिशा से ऑक्सीजन मंगाने का फैसला लिया है। फरीदाबाद में इन दिनों औसतन 70 से 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।