मानेसर में ससुरालियों ने जहर देकर मार दिया आईटीबीपी का जवान, मामला दर्ज !

गुरुग्राम : आईटीबीपी में तैनान एएसआई को उसके ससुरालियों द्वारा जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर शनिवार को मानेसर थाने में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव् नुरगढ़ निवासी राम निवास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा सुरेंद्र आईटीबीपी में गाजियाबाद में तैनात था और एक महीने से छुट्टी पर घर आया हुआ था। उसकी शादी 2012 में अंजु से हुई थी और हमारा सात साल का पोता भी है। करीब साल भर से बेटे और बहू में अनबन चल रही है और वह अपने मायके गई हुई है। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा भी होता है। जिसके बाद बहू ने बेटे के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया हुआ है।
“23 अप्रैल को बेटे सुरेंद्र ने मुझे व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजी । जिसमें सुरेंद्र बोला रहा था कि उसके ससुराल वालों ने पीटा है और उसको सल्फास की गोली खिला दी है। उसके बाद सुरेंद्र ने अपनी मौसी के बेटे अभिमन्यु को फोन किया और बताया कि ससुराल वालों ने पीटा है और जबरदस्ती उसको गोली खिलाई है। अब वह उसको कार में पता नहीं कहां पर लेकर जा रहे है। उसके बाद अभिमन्यु का फोन आया की सुरेंद्र मेदांता अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल में जाकर पता किया तो बेटे की मौत हो चुकी थी। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे को अस्पताल में छोड़ कर आरोपी फरार हो गए थे।
जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर मृतक की पत्नी,साला सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।