₹23000 में बेचा रेमडेसीविर इंजेक्शन, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने रेवाड़ी में दबोचा आरोपी !

गुरुग्राम : रेमडेसीविर इंजेक्शन (हेक्टर कंपनी) की कालाबाजारी का मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम ओर ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने रेवाड़ी में जाकर पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी तिलकराज पुत्र लेखराज वासी गांव चौकी बेरली जिला रेवाड़ी द्वारा रेमडेसीवीर इंजेक्शन 23,000 रुपये में बेचा जा रहा था। जो आरोपी तिलकराज शिव चौक रेवाड़ी में एक फोन की दुकान पर काम करता है । मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम द्वारा एक डेकोय कस्टमर को भेजकर यह इंजेक्शन मंगवाया गया । जो यह इंजेक्शन ₹23000 का दिया गया। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम द्वारा आरोपी को मौके पर पकड़कर आरोपी से पूछताछ की गई । जो आरोपी ने बताया कि राहुल वासी गांव चौकी बेरली जो मेरे गांव का रहने वाला है वह रेवाड़ी के एक नामी प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड वार्ड में कंपाउंडर लगा हुआ है । जिसने मुझे फोन पर बताया कि एक व्यक्ति आएगा और ₹23000 लेकर उसको रेमडेसीवीर इंजेक्शन दे देना। जो इस तरह से रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी को अन्जाम देते थे।

डीएसपी इंदरजीत यादव, मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम की देखरेख में रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले को रेवाड़ी से पकड़ा गया। पकडे गए आरोपी की पहचान तिलक राज पुत्र लेखराज वासी गांव चौकी बेरली जिला रेवाड़ी के तौर पर हुई है जबकि मुख्य आरोपी राहुल वासी गांव चौकी बेरली जिला रेवाड़ी है जो अभी मुख्य आरोपी फरार है | मुख्य आरोपी राहुल वासी गांव चौकी बेरली जिला रेवाड़ी जो फरार है के पकड़ जाने पर पता चल पाएगा कि उसके द्वारा रेमिडीसीवेर इंजेक्शन कहां से लाये जाते थे। कितने लोगो को अब तक कालाबाजारी करके इंजेक्शन बेचा गया, इनके साथ ओर कौन-कौन मिले हुए है।