भारत के सबसे बड़े बिजनेस सेंटर चेन में से एक वाटिका बिजनेस सेंटर (वीबीसी) ने गुरुग्राम में आयोजित किया निःशुल्क आरटी-पीसीआर कोविड टेस्ट शिविर !
– निःशुल्क आरटी-पीसीआर कोविड टेस्ट शिविर से 250 से अधिक कॉर्पोरेट कर्मचारी, उनके क्लाइंट्स और बिजनेस एसोसिएट्स हुए लाभांवित
गुरुग्राम: देश में बढ़ते कोविड के खतरे पर अंकुश लगाने और समाज के सभी वर्गों के स्वास्थ्य की सर्वोत्त्म देखभाल करने के अपने प्रयासों के अनुरूप भारत के सबसे बड़े बिजनेस सेंटर चेन में से एक वाटिका बिजनेस सेंटर (वीबीसी) ने जिला स्वास्थ्य विभाग (हरियाणा सरकार) के साथ मिलकर आज निःशुल्क आरटी-पीसीआर कोविड टेस्ट शिविर आयोजित किया।
गुरुग्राम के सेक्टर-83 में आयोजित इस शिविर में कर्मचारी, क्लाइंट्स, ब्रोकर और उनके परिजनों का निःशुल्क आरटी-पीसीआर कोविड टेस्ट किया गया। अपने सहयोगियों के प्रति उदारता दिखाते हुए, वाटिका समूह यह सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर रहा है कि महामारी के खिलाफ लड़ाई की इस कठिन घड़ी में कोई भी वंचित न रह जाएं।
वाटिका बिजनेस सेंटर (वीबीसी) के प्रेसिडेंट श्री विनीत टैंग ने कहा, “देश में खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी कोविड मामलों की संख्या ने हमें एहसास दिलाया है कि वायरस को केवल एकजुटता और सामूहिक प्रयासों के जरिए हराया जा सकता है। हम अपने क्लाइंट्स, एसोसिएट्स और एम्प्लॉय की देखभाल करते हैं और यह शिविर सुनिश्चित करता है कि हम इन विषम परिस्थितियों के दौरान अपने सहयोगियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
मालूम हो कि, वाटिका बिजनेस सेंटर (वीबीसी) एकमात्र समूह है जिसने इस क्षेत्र में सोमवार को अपने सभी कर्मचारियों, ग्राहकों और ब्रोकर्स के लिए निःशुल्क आरटी-पीसीआर कोविड टेस्ट शिविर की व्यवस्था की है। जांच शिविर की पूरी प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क पहनने, स्वच्छता सहित अन्य सभी एहतियाती उपायों का पालन किया गया। कोरोना वायरस की दूसरी लहर द्वारा उत्पन्न नई चुनौतियों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए कोविड-उपयुक्त व्यवहार पर प्रतिभागियों को भी जागरूक किया गया।