हार्डवेयर व्यापारी की अपहरण कर हत्या, खेतो में मिला लहुलूहान शव !

बल्लभगढ़: सेक्टर दो से रविवार रात एक हार्डवेयर व्यापारी का हथियार बंद बदमाशो ने अपहरण कर उसकी हत्या कर दी । व्यापारी का शव सोमवार सुबह छांयसा थाना क्षेत्र के गांव हीरा में खेतों में पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के भांजे की शिकायत पर अपहरण व हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान आदेश मित्तल के तौर पर हुई है जो तिगांव में प्रेम हार्डवेयर के नाम से दुकान चलाते थे। मृतक के भांजे मोहित ने थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मामा रविवार रात करीब पौने नो बजे वह अपनी ब्रीजा गाड़ी से सेक्टर दो स्थित अपने घर के लिए निकले थे। यहां घर से करीब दो सौ मीटर पहले मोड़ पर ही एक ईको कार में सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। सुबह करीब साढ़े छह बजे गया हीरापुर में एक व्यक्ति ने लहूलुहान हालत में एक शव खेतो में पड़ा देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक की पहचान आदेश मित्तल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के छोटे भाई प्रवेश मित्तल ने बताया कि वह मूल रूप से गांव घरोडा के रहने वाले हैं।
शहर प्रभारी सुदीप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पट अपहरण व हत्या का मामला दर्ज किया गया है। थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच में लगी हुई हैं।