सीबीएसई : 12वीं की परीक्षा टली, 10वीं की परीक्षा रद्द !

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला लिया गया है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 4 मई से शुरू होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया है, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद कर दिया है।
बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, बताया अब 1 जून को एक और बैठक की जाएगी। जिसमें तब के हालात को देखते हुए परीक्षा की नई तिथियों पर फैसला लिया जाएगा। अगर 12वीं की परीक्षाएं होती हैं तो छात्रों को बोर्ड की तरफ से 15 दिन पहले ही सूचित कर दिया जाएगा।
वहीं, सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा पूरी तरह से रद कर दी गई है। इन छात्रों का मूल्यांकन परफार्मेंस के आधार पर होगा। इसमें प्री बोर्ड परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट कार्य व एक्सेसमेंट के अंक जोड़े जा सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक, अगर कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होगा तो उसे बाद में परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।