सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है बाबा साहेब का जीवन : नवीन गोयल

-नई बस्ती में बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धासुमन किए अर्पित
गुरुग्राम: बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती के मौके पर बुधवार को यहां नई बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल पहुंचे। उन्होंने हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के जिला संयोजक मनीष कुमार सौदा, पार्षद दलीप साहनी, बीजेपी युवा नेता गगन गोयल, समाजसेवी बाली पंडित के साथ बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सभी को समान शिक्षा, स्वास्थ्य देने का हम प्रण लें। बाबा साहेब का जीवन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
नवीन गोयल ने कहा कि जिस तरह से डा. बीआर अंबेडकर ने सर्व समाज को एकजुट रहने, वंचितों, शोषितों को उनके अधिकार देने का काम किया, उसी तरह से आज के समय में हम सबको उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज का उत्थान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा आज के समय में बड़ी चिंता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाज के कर्णधार हैं। एक मिशन लेकर आगे बढ़ें और समाज में बदलाव का काम करें। कोरोना महामारी के फैलने पर उन्होंने कहा कि घबराने से ज्यादा संभलने का समय है। इस समय हम सब जागरुक होकर बीमारी से बचाव करें। वे खुद कैनविन फाउंडेशन संस्था के माध्यम से जनसेवा में सदा अग्रणी रहेंगे। लॉकडाउन के डर से पलायन कर रहे लोगों से भी उन्होंनें आह्वान किया कि पलायन ना करें। उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उनके खाने-पीने का सब इंतजाम गुरुग्राम के समाजसेवी करेंगे। पलायन में कोरोना से बचाव नहीं है। इसलिए अपनी आजिविका के लिए यहीं पर डटे रहें। इसके साथ ही उन्होंने यहां वाल्मीकि मंदिर का भी दौरा किया और कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। उनके समक्ष सफाई कर्मचारियों व रोजगार संबंधी कई समस्याएं यहां लोगों ने रखी, जिस पर उन्होंने सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष सुशील सौदा, पारस बख्शी, संजय सिंह चौळान, राजू झज्जरिया, रिंकू वाल्मीकि प्रधान, दया तंवर आर्टिस्ट, जुगेश सारवान, ओमदत्त, विनोद गहलोत, अमित सौदा, अन्नू साहनी, जोगी, मानव रक्षा दल के विकास कांगड़ा, राजेश गहचंद, अनूप सौदा, कुलदीप खैरालिया, सुरेंद्र गहचंद, इशु वाल्मीकि, वीरभान, सोमानंद, गुरू प्रसाद, कार्तिक, टिंशु आदि मौजूद रहे।