दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में 13,468 नए केस और 81 लोगों की मौत !

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी बेकाबू होने से लोगों में दहशत का माहौल है। मंगलवार को पहली बार सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना के 13000 से अधिक नए केस मिलने के बाद यहां संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7.5 लाख के करीब पहुंच गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 13.14 फीसदी पर आ गया है। कोरोना संक्रमण से आज 81 और मरीजों की मौत हो गई।
दिल्ली में चल रही कोरोना की चौथी लहर के बीच बेकाबू होते संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 13,468 नए मरीज मिले हैं, वहीं 81 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 11,436 पर पहुंच गया है। सोमवार को 11,491 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।