अमेरिकी मूल के लोगों के साथ ठगी करने वाले फर्जी कॉल सैन्टर का मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने किया पर्दाफाश !
-फर्जीवाङे में प्रयोग किए जा रहे 01 लैपटॉप , ओर 1 हार्ड डिस्क ओर 1 लाख 90 हजार रुपये नकद बरामद
-डीएसपी इंदरजीत यादव की देखरेख में पकड़ा गया एक और फर्जी कॉल सेंटर
गुरुग्राम : अमेरिकी मूल के लोगों के साथ ठगी करने वाले फर्जी कॉल सैन्टर का मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने पर्दाफाश कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है । मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम की टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली की अंसल कॉर्पोरेट प्लाजा टावर – A पालमविहार , गुरुग्राम के प्रथम मंजिल में मेडिसिन ग्लोबल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अवैध तरीके से कॉल सैंटर चला कर अमेरिका के लोगों को सोशल सिक्योरिटी नंबर के माध्यम से धोखाधडी करके ठगने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
इस सूचना पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए इस सूचना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी व कानून की सभी औपचारिकताओ को पूरा करते हुए एक रेङिग टीम गठित की व रेङिंग टीम के सभी सदस्यों को सूचना के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया व बतलाया गया। प्राप्त सूचना पर तत्परता से आगामी कार्यवाही करते हुए गठित की गई टीम मेडिसिन ग्लोबल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड आफिस नंबर 201, गुरुग्राम के प्रथम मंजिल टावर A अंसल कॉर्पोरेट प्लाजा सेक्टर-3 पालम विहार गुरुग्राम में पहूंची तो पाया की 6 लडके और 3 लड़कियां अग्रेजी भाषा में हेडफोन लगाकर बात कर रहे थे तथा सभी के सामने कम्पयूटर सिस्टम रखे हुए थे। जिनकी पुलिस टीम द्वारा फोटो व विडियों किए गए। अवैध कॉल सेंटर मालिक से जब कॉल सैन्टर से सम्बन्धित जरूरी कागजात, कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, DOT लाईसेंस, Mode of Payment आदि जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई कागजात पेश किए।
टीम द्वारा उक्त स्थान पर हाजिर मालिक/संचालक का नाम पूछा तो उन्होनें अपना नाम व पता निम्नलिखित बतलायाः-
*1. अक्षय दलाल पुत्र स्वर्गीय श्री महिंद्र कुमार दलाल निवासी फ्लैट नंबर 2260 Amvn Athenes सोसाइटी सोहना गुरुग्राम , उम्र 32 वर्ष, शिक्षा बीकॉम । जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है। *
2. नगंगीनलिये हंगल वासी तुलिप अप्पार्टमेंट महरौली, नई दिल्ली , उम्र 27, शिक्षा BA पास, । (मणिपुर)
3. सिमिनलाल टूथनग वासी मुनिरिक दिल्ली, उम्र 28, शिक्षा 12वीं पास। (मणिपुर)
4. स्कूयुरवासी किशनगढ़ दिल्ली, उम्र, 26, शिक्षा 12वीं पास (मणिपुर)
5. विकटो अचूमी वासी किशनगढ़ नई दिल्ली, , उम्र 24 शिक्षा 12th पास, (मणिपुर)
6. इम्नलोंग वासी मुनिरिक दिल्ली उम्र, 26, शिक्षा 12वीं पास, (नागालैंड)
7. मंगचा बैठे वासी मुनिरिक दिल्ली, उम्र 30, शिक्षा 12वीं पास (मणिपुर)
उपरोक्त आरोपियों द्वारा फर्जी तरीके से कॉल सैन्टर चलाए जाने पर इनके खिलाफ थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम में सम्बन्धित अधिनियमों की धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसने मेडिसिन ग्लोबल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपनी कंपनी खोली हुई है। अंसल कॉर्पोरेट प्लाजा आफिस नंबर 201 टावर A प्रथम मंजिल सेक्टर 3 पालम विहार गुरुग्राम में 65000 रुपए प्रतिमाह किराए पर लिया हुआ है तथा इस कॉल सैंटर को ये जनवरी-2021 से चला रहे है। इस कॉल सैन्टर पर अमेरिका के लोगों को सोशल सिक्योरिटी नंबर के नाम पर उनसे ठगी करते हैं ओर पेपाल, ओर गिफ्ट कार्ड के माध्यम से अमेरिकी ग्राहकों से धनराशि प्राप्त करते है । आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि 2 साल पहले ये गुरुग्राम में कॉल सैन्टरों पर नौकरी कर चुका है और कॉल सैन्टर्स में नौकरी करने के दौरान ही अपना कॉल सैन्टर खोलकर अधिक रुपए कमाने का आईडिया आया और इसने जनवरी 2021 में फर्जी कॉल सैन्टर खोला, तब से ये अमेरिकी लोगों को टारगेट करके उनके साथ ठगी कर रहे है।
आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग किए जा रहे 01 लैपटॉप ओर 1 हार्ड डिस्क, ओर 1 लाख 90 हजार रुपए नकद भी पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद किए गए है।