सरपंच, उधमी ने नगर निगम कमिश्नर से मीटिंग कर गिनाई समस्याएं !
मानेसर : मानेसर नगर निगम के 29 गांव 20 सेक्टर वह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी पिछले कुछ दिनों से सफाई न होने की समस्या से जूझ रही थी l इसी बात को लेकर यहां के लोगों ने कमिश्नर मानेसर नगर निगम मनीष शर्मा से लेकर लिया आज उनसे मीटिंग की l
आई एम टी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व गांव वालो ने यहां के गांवो व औद्योगिक क्षेत्र की सभी समस्याएं नगर निगम कमिश्नर को बताई जिसमें सफाई ,पानी ,शिविर, लाइट मुख्य थे। यहां के लोगों ने कमिश्नर को यह भी बताया कि सफाई कर्मचारियों की जो संख्या आपने पिछले दिनों में दी है अभी वह कम है आप पंचायत के दौरान जितने सफाई कर्मचारी प्रत्येक गांवो में थे कम से कम उतने कर्मचारी तो आप हर गांव के साथ रखिए।
वह अलग-अलग विभाग के सभी अफसरों को गांव में जाने के लिए बोलिए व जब अधिकारियों का गांव से सीधा संबंध होता कि गांव वाले अपनी सभी समस्याओं के लिए उनसे मिल कर उन्हे बता सके। क्योंकि आज के हालात में लोगों को यह नहीं पता कि हमें किस से मिलना है। पानी की समस्या ,शिविर की समस्या या अन्य किसी समस्या के लिए नगर निगम के किस अधिकारी से हम लोग संपर्क करें।
मानेसर गांव से अजीत पार्षद, सुभाष बोहरा, पवन यादव व सुखबीर नंबरदार ने गांव की समस्याओं से अवगत कराया मुख्यतः सफाई ही विषय रहा। गांव कासन से सहदेव सरपंच ने बताया कि निगम ने 6 सफाई कर्मी लगा रखे जो नाकाफी है हमें कम से कम 15 सफाई कर्मचारी और चाहिए वह गांव के कुछ प्रोजेक्ट जो बीच में रुके हुए हैं उनको भी पूरा करवाएं। वही गांव बास से राकेश चौहान ने अपनी समस्याएं लिखित में दी । उन्होंने बताया कि गांव के चारों तरफ आज गंदगी वा कूड़े के ढेर लग गए हैं। तो नगर निगम के अधिकारी वहां पर जाए देखकर तुरंत सफाई करवाएं। गांव फजलवास के सरपंच ने अपने गांव के सभी कैमरों की हालत खराब बताई वह बंदरों से परेशानी की समस्या लिखित में कमिश्नर को दी। सहारावन गांव से सोनू यादव ने भी गांव की सफाई की समस्या की बात की।
राकेश यादव ने प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी समस्या का जिक्र किया की प्रॉपर्टी आईडी नही होने से औद्योगिक क्षेत्र व रिहायशी क्षेत्र के प्लॉट की रजिस्ट्री नही हो रही या देरी हो रही है। इस पर कमिश्नर ने कहा है कि आप हमें निगम द्वारा दी हुई मेल आईडी पर मेल करें वह 5 दिन में आप की प्रॉपर्टी आईडी जनरेट कर दी जाएगी।
पवन यादव ने बताया की निगम नया बना है शुरू में हम अपने अधिकारियों से निवेदन करते हैं कि थोड़ी ज्यादा मेहनत और समय लगाकर काम करें जो पिछले कुछ समय में लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है उसको फिर से पटरी पर लाए जितने लोगों की आवश्यकता है इतने लोग काम पर लगा कर औद्योगिक क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र सेक्टर का पूरा ख्याल रखा जाए क्योंकि हम पहले भी बता चुके हैं कि यह औद्योगिक क्षेत्र दुनिया का अच्छा उद्योगी क्षेत्र तो उसके रखरखाव के लिए हम हमेशा जागरूक रहेंगे वह कहीं भी चीजों को खराब नहीं होने देंगे और निगम में बार-बार इस काम के लिए अपनी शिकायत दर्ज कराते रहेंगे अगर कहीं हमें गलती दिखी अधिकारियों के काम में तो हम तुरंत इस बात का विरोध करेंगे आवाज उठाएंगे।
इस मौके पर सभी गांव के सरपंच नवादा से सतीश पार्षद ,खोह से विक्रम सरपंच, राकेश यादव व् औद्योगिक क्षेत्र की तरफ से पवन यादव मनीष त्यागी व प्रवीण शर्मा मौके पर मौजूद थे । कमिश्नर नगर निगम ने भरोसा दिलाया है कि पूरे निगम क्षेत्र का अच्छे से ध्यान रखा जाएगा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे आगे आने वाले समय में बारिश से जलभराव के लिए भी हम अभी से तैयारी करेंगे । सफाई के लिए दो नई कंपनियों को ठेका देखकर सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का वादा भी किया गया है।