आईएमटी इंडस्ट्रीरियल एसोसिएशन ने लगाया कोविड वैक्सीनेशन कैंप, 120 लोगों ने ली वैक्सीन !

मानेसर : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज आईएमटी इंडस्ट्रीरियल एसोसिएशन ने गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एसोसिएशन के ऑफिस में कोविड वैक्सीनेशन कैंप चलाया इसका उद्घाटन गुरुग्राम के सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने किया | इस दौरान उनकी टीम डिप्टी सीएमओ एमपी सिंह डॉक्टर प्रवीन चौधरी भी उपस्थित रहे।
पहले दिन कुल 100 लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया था और 120 लोगों को वैक्सीनेशन किया। कुछ लोगों ने वैक्सीनेशन की सेकंड डोज भी ली जिन्होंने पहली डोज काफी दिन पहले ली थी । औद्योगिक क्षेत्र के लोग काफी खुश नजर आए इस वैक्सीनेशन ड्राइव को देखकर क्योंकि उन लोगों का समय बच रहा है उनको कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं और सरकार आपके द्वार का सिद्धांत भी यहां पूरा होते हुए दिखा।
सीएमओ डॉ वीरेंद्र ने बताया कि हम औद्योगिक क्षेत्र में अगले कुछ समय में यह कैंप लगातार चलाकर लगभग 50 हजार लोगों को वैक्सीनेशन देने का टारगेट कर रहे हैं।
यहां पर आपको बता दे 45 वर्ष से ऊपर के सभी वर्कर्स को वैक्सीनेशन किया गया वह उनको इस वैक्सीनेशन के पूरे नियम भी बताएं गए और किन चीजों का वैक्सीनेशन के दौरान ध्यान रखना है इनको सभी विशेष चीजें समझाएं गई ताकि कोई व्यक्ति गलती ना करें।
इस मौके पर मौके पर आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की पूरी टीम मौजूद थी पूरी टीम ने मिलकर स्वास्थ्य विभाग हरियाणा वह पीएचसी मानेसर के कार्यों को सराहा वह कोविड के 1 वर्ष में किए गए उनके सहयोग व सेवा की सराहना की डॉ चौधरी व उनकी टीम को विशेषकर सभी ने धन्यवाद किया तथा इस मौके पर कुछ जापानी लोगों ने जो यहां पर कार्यरत हैं उन्हें भी कोविड वैक्सीनेशन करवाया।
पवन यादव प्रेसिडेंट आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बढ़-चढ़कर पहले टेस्टिंग में सहयोग करता रहा और अब वह कोविड वैक्सीनेशन में हमारा और उद्योगों के वर्कर्स का ध्यान कर रहे हैं ।
पवन यादव बोले “हम लोगों की सेवा कर रहे हैं इससे बड़ी बात कोई हो नहीं सकती और हम स्वास्थ्य विभाग व पीएचसी कार्यकर्ताओं का सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं इस कैंप को हम लंबे समय तक चलाएंगे वह कोशिश यही रहेगी कि आईएमटी इंडस्ट्री एरिया के सभी वर्कर्स को कोविड वैक्सीनेशन करवाया जाए तभी इस बीमारी से पीछा छुड़ाया जा सकता है । इसका एक ही हाल है और हम इसके साथ-साथ उद्योगों में 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी पर भी ध्यान देते रहेंगे” |
सतीश चंद्र ने बताया नशे में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह है और हम इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे।