विवाहिता के अपहरण का प्रयास, दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले !
नारनौंद : यहाँ के गांव नाडा से दो युवकों ने एक विवाहिता के अपहरण का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने उसको छुड़वा लिया और दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज करके जेल भेज दिया है।
एक विवाहिता घर से बस स्टैंड पर लगे नलकूप से पानी लेने के लिए जा रही थी तो एक गाड़ी में सवार दो युवकों ने उसे जबरदस्ती उठाकर गाड़ी में डालने का प्रयास किया तो ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई और ग्रामीणों ने तुरंत ही गाड़ी के चारों तरफ खड़े होकर गाड़ी को घेर लिया और दोनों युवकों को पकड़ लिया। उसकी सूचना पुलिस को दी। तुरंत ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो उनकी पहचान नरवाना के चमेली मोहल्ला मंगलपुर निवासी संदीप व फतेहाबाद जिले के गांव दमन निवासी हरीश के रूप में हुई पुलिस ने महिला के पति के बयान पर दोनों युवकों खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके रविवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी नायब सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया था। जिसको वहां से जेल भेज दिया गया है।