रिश्ता हुआ शर्मसार : बेटे ने ही बाप को लगा दिया 44 लाख का चूना !

पानीपत : बिजली निगम के मीटर रीडर पद से सेवानिवृत्त अजमेर ने बेटे मनोज, बहू नीलम और बेटे के दोस्त अजीजुलापुर के हरबंस पर 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी और फर्जी कागजात से 11.15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आरोपित 12 लाख रुपयों की भी मांग कर रहे हैं। थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सेक्टर 12 में किराये पर रहने वाले अजमेर ने पुलिस ने दी शिकायत में बताया कि उसकी तीन बेटी और बेटा मनोज है। वह 2008 में सेवानिवृत्त हो गया। आरोप है कि बेटा व बहू मारपीट करते थे। वह बेटियों को लेकर कुरुक्षेत्र के विश्वास नगर में रहने लगा। 2019 में उसे लकवा मार गया। बेटे व बहू ने बेटी को झांसा दिया कि वे पिता की सेवा करने चाहते हैं। कुरुक्षेत्र में 44 लाख रुपये का प्लॉट बिकवा दिया। पत्नी ने राशि बेटियों के सर्व हरियाणा बैंक के खाते में जमा करा दिए। बाद में दोनों ने बेटियों को बहका कर पानीपत स्थित आइसीआइसीआई बैंक सेक्टर-17 में अपने खाते में रुपये ट्रांसफर करवा दिए। बैंक मैनेजर बेटे का जानकार था। डेबिट कार्ड भी दोनों ने रख लिए थे।
मंझली बेटी ऋतु की 28 फरवरी 2020 को शादी करनी थी। आरोप है कि दोनों ने मैनेजर के साथ मिलीभगत कर खाते से काफी रुपये निकाल लिए। ऋतु को दहेज में क्रेटा कार देनी थी। बेटे ने कार खरीदने के बहाने उससे कागजात पर साइन करवा लिए। इसके बाद किस्तों में 11.15 लाख रुपये की कार खरीदकर बहन को दे दी। बाद में पता चला कि आरोपितों ने कार की किस्त नहीं भरी। कार भी हरबंस के नाम है। उसकी आरसी भी फर्जी थी।
बेटी का रिश्ता टूटने की नौबत आ गई। उसने विरोध किया तो बेटे व बहू ने मारपीट कर गला दबाने का प्रयास किया। धमकी दी कि 12 लाख रुपये दें नहीं तो वे सारे परिवार को खत्म कर देंगे। इस बारे में थाना सदर प्रभारी सतबीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं।