सोहना रोड एलिवेटेड रोड हादसे में निर्माण कंपनी पर तीन करोड़ का जुर्माना !
-रिपोर्ट में सामने आई लापरवाही
गुरुग्राम : सोहना रोड के एलिवेटेड रोड हादसे को लेकर एनएचएआइ ने निर्माण कंपनी ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना हादसे के बाद गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लगाया गया है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में माना है कि निर्माण कार्य में लापरवाही की वजह से हादसा हुआ था।
बता दें कि गत वर्ष 22 अगस्त की रात गुरुग्राम-सोहना-अलवर हाईवे पर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर 10 से 11 के बीच का स्लैब सीधे नीचे गिर गया था। हादसे के बाद एनएचएआइ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया था। कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट एनएचएआइ के मुख्यालय को सौंप दी है। उसमें कई स्तर पर लापरवाही बरतने जाने को लेकर संदेह जताया गया है। जिन विषयों के ऊपर लापरवाही बरतने का संदेह है, उनके ऊपर एनएचएआइ के अधिकारी विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर निर्माण कंपनी के ऊपर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।