अवैध तरीके से किडनी प्रत्यारोपित करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार !

नई दिल्ली : नोएडा में अवैध तरीके से किडनी प्रत्यारोपित करने वाले गिरोह के दो लोगों को नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में शामिल तीन लोग अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शशि ने थाना फेस-3 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बांग्लादेश से आकर कुछ लोग नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक अस्पताल में अवैध रूप से किडनी का प्रत्यारोपण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपी थाना फेस-3 क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं। उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना फेस -3 पुलिस ने शुक्रवार को बांग्लादेश के रहने वाले अहमद शरीफ तथा बिहार के रहने वाले बिचौलिया वाजिद हक को गिरफ्तार किया है।