शहीद की याद में रक्तदान शिविर 26 जनवरी को

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव जाटौला में गणतंत्र दिवस व अमर शहीद रणवीर सिंह की जयंती के अवसर पर युवा सोच क्लब जाटौला के सौजन्य से प्रथम रक्तदान शिविर लायंस ब्लड बैंक गुरूग्राम द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटौला में 26 जनवरी को सुबह -9 बजे से 5 शाम बजे तक लगाया जाएगा ।
यह जानकारी युवा सोच क्लब के चेयरमैन गजे सिहं जाटौला ने दी । उन्होने बताया कि रक्तदान करने से अनेको फायदे है। केंसर जेसे घातक असाध्य रोगों के होने का ख़तरा कम रहता है, हृदय अघात
की संभावना में 90% की कमी होती है । रक्तदान करने से लिवर ठीक रहता है। कोलेस्ट्रोल का लेवल संतुलित रहता है । 18 वर्ष से 65 वर्ष तक महिला पुरूष, युवा रक्तदान कर सकते है । एक बार रक्तदान के 3 महीने के बाद दोबारा रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान से आप किसी को जीवनदान दे सकता है । इसलिए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करे।