जोर पकड़ रही फर्रुखनगर को उपमंडल बनाने की मांग : क्षेत्र के नम्बरदारों व अधिवक्ताओं सहित समाजसेवियों ने सौंपा ज्ञापन

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा ) : फर्रुखनगर को उप मंडल बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को नम्बरदार रोहताश चौधरी की अध्यक्षता में फर्रुखनगर क्षेत्र के नम्बरदारों व अधिवक्ताओं सहित समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नाम नायब तहसीलदार रण सिंह गौदारा को ज्ञापन सौंपा। नायब तहसीलदार ने ज्ञापनदाताओं को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को वह जिला उपायुक्त तक पहुंचा देंगे ताकि मुख्यमंत्री तक पहुंच सके।
लम्बरदार रोहताश चौधरी, अधिवक्ता जयनारायण, पटौदी बार एसोशिएसन के सचिव अधिवक्ता राजेश यादव, नरेश यादव नम्बरदार, अधिवक्ता संदीप यादव, अधिवक्ता मनोज यादव डाबोदा, अधिवक्ता प्रदीप कुमार यादव, अधिवक्ता तेजपाल शर्मा, अधिवक्ता जितेंद्र यादव, अशोक शर्मा खंडेवला, नम्बरदार सुशील कुमार सुल्तानपुर, पूर्व सरपंच राव महेंद्र सिंह डाबोदा, जय भगवान नम्बरदार , प्रताप सिंह नम्बरदार, धर्मबीर नम्बरदार कालियावास, वेद पाल लम्बरदार कारौला, जय सिंह नम्बरदार, खेमराम नम्बरदार पातली, श्री भगवान यादव, विनोद कुमार डिघलिया, पूर्व पार्षद रामपत सैनी आदि ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि ऐतिहासिक फर्रुखनगर खंड राजनितिक रुप से काफी पिछडा हुआ है। बीजेपी राज में गांवों को उप तहसील, तहसील , उप मंडल का दर्जा देकर सम्मानित किया गया है। लेकिन फर्रुखनगर शहर मुगल काल, अंग्रेजी हकूमत के समय से ही प्राचीन शहर और 53 गांवों और 500 से अधिक ढाणियों का मुख्य केंद्र बिंदू है।
फर्रुखनगर में खंड कार्यालय , तहसील, ट्रेजरी, डिग्री कॉलेज, एसजीटी यूनिर्वसटी, दो दर्जन से अधिक प्राईवेट कॉलेज, थाना, कृषि विभाग के दफ्तर, सब्जी, अनाज मंडी, ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन, जनता द्वारा बनाया गया ताजनगर रेलवे स्टेशन, चार दर्जन के करीब छोटे बडे विभिन्न नामी कम्पनियों के वेयर हाउस , स्कूल, शख्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय राष्ट्रीय पक्षी उद्यान सुल्तानपुर के अलावा धार्मिक आस्था के केंद्र मुबारिकपुर वाली बुद्धो माता मंदिर, बुढेडा में आशावरी देवी मंदिंर आदि सुविधा के चलते इलाके का काफी विस्तार हो गया है। विभिन्न प्रदेशों के लोग रोजगार , शिक्षा के लिए इलाके में अपनी रोजी रोटी कमा रहे है। इतना कुछ होने के बावजूद भी फर्रुखनगर को उप मंडल के दर्जे से वंचित रखा जा रहा है। यह इलाके की जनता के साथ सौतेला व्यवहार जैसा है। उन्होंने बताया कि इलाके की करीब ढाई लाख की आबादी को उप मंडल स्तरीय कार्यों, कोर्ट केस आदि के लिए पटौदी और गुरुग्राम 25 से 30 किलो मीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। अगर फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिया जाये तो लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधा और सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने लग जाएगा।
इस मौके पर मनीष सैनी, रोशन लाल, कृष्ण यादव, सोनू सैनी, गोविंद राम, राज कुमार यादव, सुंदर लाल खेडा, होशियार सैनी, नरेश शर्मा, रोहताश यादव, हरीश सैनी, सुनील कुमार रोहिल्ला, शिव कुमार, प्रवीण, राहुल, बस्ती रात, पंकज शर्मा आदि मौजूद थे