ब्रेकिंग न्यूज़ : गुरुग्राम में आईपीएल पर सट्टा, तीन रंगे हाथ गिरफ्तार
-आलिशान फ्लैट में चल रहा था सट्टे का गेम
गुरुग्राम : बादशापुर पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा खेल रहे तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जो सेक्टर 69 की आलिशान सोसाइटी तुलिप लेमन के एक फ्लैट में बैठकर सट्टेबाज़ी कर रहे थे| पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दिल्ली कैपिटल वर्सेज चेन्नई सुपर किंग के मैच पर सट्टा चल रहा था।
मौके से पकडे गए सट्टेबाज़ों की पहचान कपिल पुत्र दर्शन कुमार ज्योति पार्क गली न0 13 गुरुग्राम, नितिन पुत्र राजकुमार गली न0 2 नियर ॐ स्वीट्स गुरुग्राम, अविनास पुत्र वेद प्रकाश राम नगर गुरुग्राम के रूप में हुई है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फ़ोन बरामद किये है ।