गुरुग्राम में बर्ड फ्लू की दस्तक: 11 कौए और दो कबूतर मृत मिले !

गुरुग्राम : प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद गुरुग्राम में भी पक्षी मरने लगे हैं। शुक्रवार को शहर के सेक्टर-56 स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क में छह और शनिवार को पांच कौए मृत मिले, जबकि दोपहर में बहरामपुर गांव में दो कबूतर सड़क किनारे मृत मिले। वाइल्ड लाइफ टीम ने मृत कौए के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं, कबूतर मरने की सूचना स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों की दी है। पक्षियों के मरने की खबर से विभागीय अफसरों में खलबली मच गई है।
पशु पालन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीमों ने जिले के वेटलैंड पर नजर रखनी शुरू कर दी है। पोल्ट्री फार्म हाउस संचालकों को मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत विभागीय अफसरों को सूचना देने के निर्देश दिए हैं। अन्य जिलों में बर्ड फ्लू से पक्षी मरने की सूचना से प्रदेशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को जिला गुरुग्राम की वाइल्ड लाइफ और पशु पालन विभाग की टीम सेक्टर-56 स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क में पहुंची। टीम को पार्क में छह कौए मृत मिले हैं। हालांकि इन कौओं की मौत कैसे हुई, इसकी पुष्टि विभाग ने नहीं की है। वाइल्ड लाइफ टीम ने मृत कौओं का सैंपल लेकर जांच के लिए जालंधर भेज दिया है। अब रिपोर्ट का इंतजार है। उधर, दोपहर तीन बजे खटोला रोड बहरामपुर के नजदीक हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप के पास दो कबूतर मृत मिले। सोशल वर्कर राजेश पटेल ने इन कबूतरों को देखा और सूचना विभागीय अफसरों की दी।