गोलमाल कर रहे थे कम्पनी के तीन कर्मचारी, मामला दर्ज

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव खैंटावास स्थित टू व्हीलर रिटेल कम्पनी के वेयर हाउस से कम्पनी के सामान को चोरी करके बेचने के मामले में थाना फर्रुखनगर पुलिस ने ब्रांच प्रबंधक के बयान पर कम्पनी के तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक के किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
पुलिस को दिए बयान में क्षितज अग्रवाल पुत्र गिरीष बंसल निवासी पहाडी ने बताया कि वह टू व्हीलर रिटेल कम्पनी में लिगिल मैनेजर है। उनका वेयर हाउस खेंटावास गांव में सतबीर लॉजोस्टिक पार्क है। टू व्हीलर रीटेल कम्पनी एक कपडों की रिटेलर है। उसके पूरे देश में करीब 90 स्टोर है। वी. टू रिटेल कम्पनी कपडों का ऑन लाइन सेलिंग का कार्य भी करती है। 7 दिसम्बर 2020 को उन्हें पता चला कि लोकल मार्केट में उनका प्रोजेक्ट लोकल रिटेलर के द्वारा बेचा जा रहा है। जिसकी जांच करने के बाद पता चला कि लोकल रिटेल से प्रोडेक्ट उमेश निवासी फर्रुखनगर से खरीदा है। जोकि डीटीडीसी का डिलिवरी बॉय का कार्य कतरता है। पूछताछ के दौरान उमेश ने बताया कि उसकों प्रोडैक्ट डी.टी.डी.सी ब्रांच मेनेजर झुंडसराय प्रमोद कुमार द्वारा प्राप्त हुआ है। पूछताछ में उमेश और प्रमोद ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के अलावा अन्य भी कम्पनी में इस गैर कानूनी कार्य में मिला हुआ है। दिनांक 7 दिसम्बर 2020 को कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा उमेश से लगभग 700 पीस बरामद हुए जोकि उमेश ने खुद इस बात की पुष्ठी भी लिखित में कम्पनी को की है। 30 दिसम्बर को जब कम्पनी के वेयर हाउस की जांच की गई तो पता चला कि कम्पनी का एक स्टाफ सदस्य राहुल निवासी ईस्माइलपुर जिला झज्जर गैर कानूनी रुप से पैकेट के अंदर बिल, रेट और मात्रा से ज्यादा डालकर अपने पहचान वाले लोगों को पहुंचाता था।