झमाझम बारिश ने गुरुग्राम में बढ़ाई ठिठुरन !

गुरुग्राम : साइबर सिटी में रविवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है। सुबह पांच बजे से ही बारिश होनी शुरू हो गई। आसमान में लगातार बिजली भी कड़कती रही। बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर घंटों बिजली गुल रही। कुछ स्थानों पर हल्के ओले भी पड़े। हालांकि ओलावृष्टि से नुकसान नहीं हुआ। बारिश में कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई। शहरवासियों का कहना है कि वर्षा जल निकासी का प्रशासनिक स्तर पर ठोस प्रबंध नहीं होने के कारण सड़कों और रिहायशी क्षेत्रों में काफी देर बाद वर्षा जल की निकासी हुई।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश खेती के लिए काफी अच्छी है। सेक्टर-15 झाड़सा रोड पर बारिश का पानी काफी देर तक जमा रहा। इससे वाहन चालकों से लेकर पैदल आने जाने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इसी प्रकार से सिविल लाइन क्षेत्र, रेलवे रोड और सेक्टर-39 क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत हुई। जिन लोगों को रविवार को बाजार या माल में जाने की योजना बनाई थी, वह फलीभूत नहीं हुई। यही कारण रहा है कि बाजारों में ग्राहकों की संख्या बहुत कम रही।
सुबह बारिश शुरू होते ही शहर के विभिन्न रिहायशी क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। सेक्टर-38, 39, सेक्टर-9ए, सेक्टर-15, पटेल नगर, सेक्टर-54, सेक्टर-56, न्यू कालोनी, सेक्टर-7 व सेक्टर-7 एक्सटेंशन, भीम नगर, शिवाजी नगर, हीरा नगर, लक्ष्मण विहार, राजीव नगर व शीतला कालोनी सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में काफी देर तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।