किसान आंदोलन : उग्र हुआ आंदोलन, हाइवे पर तीन जगह धरना शुरू !

रेवाड़ी : दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित खेड़ा बॉर्डर पर चल रहा किसानों का धरना पहली बार उग्र नजर आया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बेरिकेड्स तोड़ दिए और ट्रैक्टरों को हाईवे पर रेवाड़ी की सीमा में दौड़ा दिया। 19 दिन से शांतिपूर्ण चल रहे धरने के उग्र होने के चलते पुलिस ने भी संयम तोड़ा। कुछ लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया तथा आंसू गैस के गोले भी दागे, मगर जो लोग बेरिकेड्स तोड़कर आगे निकले उन्हें वहां नहीं रोका जा सका। हालांकि संगवाड़ी-भूड़ला के निकट पुलिस ने बेरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया।
इस घटना का बड़ा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा है। जयपुर की ओर निकलने वाले वाहनों का रास्ता पूरी तरह ब्लॉक हो गया। उन्हें सर्विस रोड से भी नहीं गुजरने दिया गया। पुलिस ने सख्ती करते हुए वाहनों को वापस मोड़ना शुरू कर दिया। अचानक से ही हाईवे की रफ्तार रुकने से वाहन चालक भी असमंजस में रहे। दूर-दराज जाने वाले लोगों के लिए संकट खड़ा हो गया। लोग वाहनों को मोड़कर कभी किसी रास्ते से तो कभी किसी रास्ते से आगे निकलने का प्रयास करते रहे। बॉर्डर के साथ ही जिले में अब 3 जगह धरना शुरू हो गया है।