जनता मांगे उपमंडल फर्रुखनगर : नम्बरदार एसोशिएसन ने किया उपमंडल की मांग का सर्मथन !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : क्षेत्र की जनता की मांग फर्रुखनगर को मिले उपमंडल का सम्मान की मुहिम का नम्बरदार एसोशिएसन फर्रुखनगर ने सर्मथन करते हुए कहा कि ऐतिहासिक क्षेत्र फर्रुखनगी की जनता अपना हक मांग रही है। सरकार को फर्रुखनगर क्षेत्र को उप मंडल देने में किसी प्रकार का विलम्ब नहीं करना चाहिए। यह इलाके की जरुरत है।
नम्बरदार एसोशिएसन के अध्यक्ष राव महाबीर सिंह भटौटिया, प्रताप सैन नम्बरदार सेखुपुर माजरी, महेंद्र सिंह नम्बरदार गढ़ी नत्थे खां, रोहताश नम्बरदार फर्रुखनगर, सुखबीर सिंह चौहान नम्बरदार बसुंडा, धर्मबीर नम्बरदार कालियावास आदि ने कहा कि फर्रुखनगर इलका शिक्षा, वेयर हाउस का हब है तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल द्वारा बैकवड उद्योग जोन घोषित है। तहसील, ब्लॉक, बिजली उपमंडल अधिकारी आदि सरकारी कार्यालय तो है लेकिन न्याय के लिए लोगों को पटौदी, गुरुग्राम जाना पड़ रहा है। अगर फर्रुखनगर उप मंडल बन जाता है तो इलाके की तस्वीर बदल जाएगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा, घर र्बैठे न्याय मिलेगा। समय और धन की बर्बादी रुकेगी। नम्बरदार एसोशिएसन सरकार से फर्रुखनगर उपमंडल बनाने की मांग करते है तथा इस मुहिम का सर्मथन करती है।