मैजिक पेन का इस्तेमाल कर खाते से निकाले एक लाख !

फरीदाबाद: चोरी के नए-नए तरीके इजाद करने वाले ठगों ने अब मैजिक पैन का इस्तेमाल कर एक कारोबारी के खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए। मामला साल 2018 का है। दो साल की जांच के बाद अब सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है। अशोका एन्क्लेव निवासी कारोबारी योगेश्वर दयाल ने पुलिस को बताया कि 27 अगस्त 2018 को उनके पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को कार कंपनी का अधिकारी बताया और कहा कि कंपनी एक विशेष ऑफर के तहत उनकी कार की वारंटी दो साल बढ़ा रही है। इसके लिए उन्हें मामूली राशि का भुगतान करना होगा। योगेश्वर ठग की बातों आ गए और वारंटी बढ़वाने के लिए हां कर दी।
30 अगस्त 2018 को उनके पास चेक लेने के लिए एक युवक आया, जिसने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया। योगेश्वर दयाल का चेक युवक ने राशि भरने के लिए उनसे चेक ले लिया और अपने पेन से 1150 रुपये की राशि भरी। इसके बाद चेक वापस देकर योगेश्वर से हस्ताक्षर करने के लिए कहा। योगेश्वर ने अपने पेन से चेक पर हस्ताक्षर करके दे दिए। अगले ही दिन उनके खाते से एक लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज मोबाइल पर आया। ठगों ने मैजिक पेन का इस्तेमाल कर ठगी की। मैजिक पेन में एक खास तरह की स्याही का प्रयोग किया जाता है जो लिखने के कुछ समय बाद उड़ जाती है। सराय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।