नव वर्ष के कार्यक्रम पर गुरुग्राम पुलिस की हर जगह पर रहेगी पैनी नज़र !

-चार हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी, सुरक्षा उपकरणों के साथ किया गया है तैनात
-आपातकालीन परिस्थितियों के लिए विशेष पुलिस बलों को किया गया है तैनात
गुरुग्राम : हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नव वर्ष की पूर्व संध्या परजिला गुरुग्राम के होटल,क्लबो, रैस्टोरेंटो व मॉल इत्यादि में नव वर्ष के आगमन की खुशी में रंगा रंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना सम्भावित है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा महिलाओं, आम जन व यातायात सम्बंधित आदि को ध्यान में रखकर विशेष प्रबंध किए है|
इस दौरान सहारा मॉल, विपुल अरोड़ा बिल्डिंग, DT City Centre, मेट्रोपोलिटन मॉल, JMD मॉल,Ambiance मॉल, KOD सैक्टर-29, सैक्टर-29 हुड्डा ग्राउंड, गलरिया मार्किट, DLF साउथ पॉइंट मॉल, गुड अर्थ मॉल, साइबर हब, सहारा ग्रेस चक्करपुर रोड़, नाका ब्रिस्टल चौक, नाका सिकंदरपुर, नाका इफ्को चौक व नाका वेस्टन होटल टी-पॉइंट आदि स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेंगे व वहाँ से आने जाने वाली गाड़ियों व लोगों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी । इन स्थानों के आस-पास के क्षेत्रों में गाड़ियां पार्क नही होने दी जाएगी । गुरुग्राम में निर्धारित 71 पुलिस नाकाओं के अतिरिक्त 42 नाके गुरुग्राम की सीमाओं पर व अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लगाए गए है । इनके अतिरिक्त सोहना, फरीदाबाद, दिल्ली, मानेसर व फरुखनगर सहित गुरुग्राम की सीमा से लगते हुए सभी स्थानों पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिनाँक 31.12.2020 से 01.01.2021 रंगारंग कार्यक्रम समाप्त होने तक विशेष नाके व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए है ।
इस अवसर पर सभी थानों में तैनात स्टाफ व अतिरिक्त पुलिस बल सहित लगभग 4 हजार पुलिस बल को डयूटी पर तैनात किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा गुरुग्राम पुलिस की सदैव ही प्राथमिकता रही है। इस अवसर पर गुरुग्राम में नियुक्त लगभग सभी महिला पुलिसकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है साथ ही दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स को विशेष रूप से आयोजन स्थल के आसपास लगाया गया है। इस अवसर पर तैनात पुलिस बल के अतिरिक्त सभी SHOs, Incharge Crime Staff, Incharge Traffic Staff को अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र में गस्त करने के आदेश दिए गए है ।
वाहनों की पार्किंग के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा लेज़र वैली पक्की पार्किंग सैक्टर-29, लेज़र वैली सैक्टर-29 मार्किट, लैजर वैली कच्ची पार्किंग 35 एकङ वेस्टिन होटल के सामने और साईबर हब पार्किंग निर्धारित की है।
पुलिस कमिश्नर के के राव ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिनाँक 31.12.2020 से दिनाँक 01.01.2019 तक MG रोड़ पर यातायात पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहकर यातायात को प्रभावी तौर पर नियमित रुप से संचालित करेगें व अधिक दबाव होने पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा यातायात को नियन्त्रित करने के लिए वैकल्पिक यातायात डाइवर्ट भी किया जा सकता है। नव वर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर गुरुग्राम पुलिस की कुल 11 क्राईम यूनिटें, सभी थानों के थाना प्रभारी, यातायात पुलिस प्रभारी अपनी-अपनी पुलिस टीमों सहित भी चिन्हित स्थानों पर तैनात किए गए है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबन्धों की नियमित रुप से चैकिंग व सुनिश्चितता के लिए विशेष रूप से 03 सहायक पुलिस आयुक्तों सहित सम्बन्धित पुलिस जोनों के पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त भी लगातार नियमित रुप से तैनात ड्यूटियों की चैकिंग करेंगे। गुरुग्राम पुलिस टीम की स्वैट पुलिस टीम (विशेष पुलिस दस्ता) को एम.जी. रोङ स्थान चिन्हित करके उन स्थानों पर तैनात किया गया है।