अलविदा 2020 : बेहतर कानून व्यवस्था के साथ अपराधियों पर लगाम कसने में सफल रही गुरुग्राम पुलिस

-अपने चिर-परिचित अंदाज पर कायम रहे पुलिस कमिश्नर के के राव, अपराधियों को उनकी भाषा में दिया जवाब
गुरुग्राम : वर्ष 2020 गुरुग्राम पुलिस के लिए उपलब्धियों से भरा साल रहा। 34 इनामी बदमाश गिरफ्तार किए गए वही वर्ष 2019 के मुकाबले सभी प्रकार के अपराध में भी कमी आई। अपराधियों को उनकी भाषा में भी जवाब दिया गया जिससे अपराधियों में खाकी का खौफ कायम हुआ। मुठभेड़ में दो अपराधी मारे भी गए वही एक सीरियल किलर को भी गिरफ्तार किया गया।
जिले में काफी संख्या में संगठित गिरोह सक्रिय थे। उनके खिलाफ इस साल चलाए गए आपरेशन का पूरा असर दिखा। कुल 62 गिरोहों के 159 अपराधियों को न केवल गिरफ्तार किया गया बल्कि 368 उदघोषित अपराधियों को भी सलाखों के पीछे भेजा गया। यही नहीं 93 बेल जंपर को भी काबू किया गया। हालांकि इसके बाद भी कई वारदात ऐसी हुईं जिससे कानून-व्यवस्था की कमजोरी उजागर हुई लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटे में हर गुत्थी सुलझाने का काम किया। चाहे साफ्टवेयर इंजीनियर पूजा शर्मा की हत्या का मामला हो या फिर इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर गोली चलने का, पुलिस ने सभी संगीन मामलों को सुलझा आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कोरोना संकट में काफी पुलिसकर्मियों ने सामाजिक कार्यकर्ता की तरह काम किया। इससे पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गुरुग्राम पुलिस की चर्चा हुई। अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 100 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं लेकिन सक्रियता में किसी भी स्तर पर कमी नहीं। कुछ पुलिसकर्मियों ने भी अपने हाथों से मास्क बनाकर लोगों को बांटा।
इस साल गिरफ्त में आए इनामी बदमाश
– 13 फरवरी को पांच हजार का इनामी प्रिस उर्फ भोलू गिरफ्तार।
– 17 फरवरी को पांच हजार का इनामी ब्रहमप्रकाश गिरफ्तार।
– 18 मई को पांच हजार का इनामी बदमाश प्रीतम गिरफ्तार
– 9 जून को पांच हजार का इनामी निसार उर्फ नस्सी गिरफ्तार।
– 16 जून को 50 हजार का इनामी बदमाश शाहिद उर्फ पोलो गिरफ्तार।
– 25 जून को 25 हजार का इनामी बदमाश इमरान गिरफ्तार।
– 10 अगस्त को पांच हजार का इनामी बदमाश अनीश गिरफ्तार।
– 24 अगस्त को पांच हजार का इनामी शहजाद गिरफ्तार।
– 30 सितंबर को 25 हजार का इनामी बदमाश सोमबीर गिरफ्तार।
– 10 नवंबर को 25 हजार का इनामी प्रवीण उर्फ पन्ना गिरफ्तार।
– 13 नवंबर को पांच हजार का इनामी शिवराजपुरी गिरफ्तार।
– 20 नवंबर को एक लाख का इनामी बदमाश पवन नेहरा गिरफ्तार।
– 24 नवंबर को दो लाख का इनामी बदमाश रूपेंद्र उर्फ नन्हा गिरफ्तार।
– 17 दिसंबर को पांच हजार का इनामी मुकेश कुमार गिरफ्तार।
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी
– 20 अक्टूबर को कई मामलों में आरोपित सोमबीर उर्फ चांद गिरफ्तार।
– 6 अक्टूबर को राजेश, अमन, कमल उर्फ कमली को गिरफ्तार किया गया।
– 10 नवंबर को सत्येंद्र पाठक, रोहित उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया गया।
– 7 दिसंबर को गोविद, रोहित, मोहित एवं मामन को गिरफ्तार किया गया।
केके राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम का कहना है अपराधियों को उसकी भाषा में ही जवाब दिया जा रहा है। इससे आपराधिक घटनाओं में काफी कमी आई है। नए साल के दौरान भी इसी तरह पूरी सक्रियता के साथ पुलिस काम करेगी। जो बदमाश गिरफ्त से बाहर हैं, उनकी गिरफ्तारी पर जोर दिया जाएगा। महिला एवं बच्चों की सुरक्षा के ऊपर सबसे अधिक ध्यान रहेगा। उन्होंने गुरुग्राम पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि पिछले साल के मुकाबले हर अपराध में कमी दर्ज की गई और इस कमी को आगे भी बरक़रार रखना है|