बहादुरगढ़ में 13 साल के बेटे के सामने पिता ने कर दी मां की हत्या !
बहादुरगढ़ : यहां रेलवे लाइनपार क्षेत्र की बिहारी कालोनी में रात को एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसका 13 साल का बेटा शोर मचाता रहा। मगर वारदात को अंजाम देकर दोनों भाग निकले। पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपित पति व उसके साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतका शालू तीन बेटों की मां थी। शालू और उसके पति मुकेश में कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। मुकेश दिल्ली के बवाना की फैक्ट्री में नौकरी करता है। शनिवार को मुकेश व उसका दोस्त डोरे उर्फ ठाकुर दोपहर के समय घर आए थे।
बाद में रात को 9:30 बजे दोनों घर पर शराब पीने लगे। उस वक्त शालू रसोई में खाना बना रही थी। उसके बच्चे अलग कमरे में थे। 10 बजे शोर सुनकर 13 वर्षीय राहुल दोड़ा। देखा तो उसका उसकी मां फर्श पर गिरी हुई थी और उसका पिता मुकेश व उसका दोस्त ठाकुर राहुल की मां के गले में डाले गमछे को खींच रहे थे। राहुल कुछ और न कर पाया तो घर की छत पर चढ़कर शोर मचाने लगा। इसी बीच दोनों आरोपित शालू को मौत की नींद सुलाकर भाग निकले। पड़ोस से कुछ लोग पहुंंचे। पुलिस को सूचना दी गई।