चंडीगढ़ में जुआ खेलते हवालदार सहित 11 गिरफ्तार, हवालदार ससपेंड !

चंडीगढ़ : शहर के सेक्टर-31 थाना एरिया में गुरुद्वारे के समीप जंगल एरिया में जुआ खेलते एक 11 लोगों की गिरफ्तारी में रिटायर्ड डीएसपी का भतीजा भी शामिल था। सेक्टर 31 थाना पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट का केस दर्ज करने के साथ जमानत पर छोड़ा था। इसमें शामिल रिटायर्ड डीएसपी का भतीजा, यूटी पुलिस के हवलदार को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। जिसकी पहचान सेक्टर 20 निवासी राजेश कुमार के तौर पर हुई है।
सेक्टर-31 स्थित गुरुद्वारे के समीप जंगल एरिया में सट्टा खेलते पुलिस ने 11 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपितों से पुलिस ने चार लाख 16 हजार 275 रुपये और कार्ड की बरामदगी की है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रामदरबार निवासी सुमित कुमार, सेक्टर-25 निवासी राकेश, सेक्टर-23 निवासी अनील कुमार, रमन, शिव बुध, पंचकूला के सेक्टर-19 निवासी शंकर, धनास निवासी राजिंदर सिंह, सेक्टर-47 निवासी पवन कुमार, जीरकपुर निवासी गुलाम, सेक्टर-35 निवासी सिमरन और सेक्टर-20 निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई हैं। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने उक्त जुआरियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *